108 दिवसीय विशाल भंडारा
चारधाम यात्रियों हेतु अनवरत
2025 चारधाम यात्रियों हेतु 108 दिवसीय विशाल भण्डारा !!
प्रति वर्ष लाखों की संख्या श्रद्धालु चारधाम यात्रा (केदारनाथ , बद्रीनाथ,गंगोत्री ,यमुनोत्री)हेतु देवभूमि उत्तराखंड पहुँचते है और देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर के दर्शन कर जीवन का पुण्य लाभ कमाते है , इन श्रद्धालुओं हेतु उनकी सुगम यात्रा एवं उनके पुण्य कर्म में सहयोगी बनने हेतु प्रेरणा बृजवासी जी के संकल्प से 108 दिन तक निरंतर चलने वाले विशाल भंडारे का आयोजन होने जा रहा है ,
इस 108 दिन तक अनवरत चलने वाले विशाल भंडारे में लगभग लाखों यात्रियों के भोजन की व्यवस्था की जायेगी !
सघन पर्वत मालाओं से घिरे उत्तराखण्ड जिसको देवभूमि भी कहा जाता है ,देवभूमि पर किशोरी जी का द्वारा अन्नदान स्वरूपी (विशाल भंडारा ) जो की चारधाम यात्रियों हेतु आयोजित होने जा रहा है एक बहुत बड़ा पावन संकल्प है ।आप भी इस पावन कर्म में किशोरीजी जी के संकल्प में सहभागी बनें
: Donate here :
{ Lok kalyan faoundation trust }
ac no – 467905000128
IFSC- ICIC0004679